MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Dry Fruits Price : त्यौहार की तैयारियों में जुटा किराना बाजार, सूखे मेवों के आयात में हुई बढ़ोतरी, देखें दाम

Written by:Ayushi Jain
Published:
Dry Fruits Price : त्यौहार की तैयारियों में जुटा किराना बाजार, सूखे मेवों के आयात में हुई बढ़ोतरी, देखें दाम

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है। उससे पहले ही इंदौर के बाजारों में रौनक दिखना शुरु हो चुकी है। इतना ही नहीं इंदौर का किराना बाजार भी त्योहारी सीजन के लिए तैयारियों में जुट गया है। ऐसे में इस दिवाली पर सूखे मेवों (Dry Fruits Price) के दाम पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत तक कम देखने को मिलेंगे। इस वजह से लोगों की दिवाली बेहद खास होने के साथ-साथ काफी किफायत भरी भी रहेगी।

आपको बता दें, हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जो आंकड़े जारी किए गए हैं। उसके मुताबिक ही यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल सूखे मेवों के दाम में कमी देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि इस साल सूखे मेवों का आयात काफी ज्यादा बढ़ा है।

Must Read : उज्जैन के इस शमशान में विराजित है चमत्कारी 10 भुजाधारी गणेश, विश्व में इकलौता है ये मंदिर

इतना ही नहीं केसर का आयात भी दुगना हो गया है। वहीं अंजीर का आयात भी 123 प्रतिशत ज्यादा हो गया है। लेकिन बादाम और पिस्ता के आयात में थोड़ी गिरावट रही है। जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह बताया गया है कि केसर का आयात पिछले साल के मुकाबले इस साल 30.79 हुआ है। वहीं अंजीर का आया 357 हुआ है। अखरोट का आयात 333 टन हुआ, तो किशमिश का आयात 3818 हुआ।

बात करें काजू की तो काजू का आयात 430000 टन के पार गया है। इन सब के पीछे सिर्फ और सिर्फ अफगानिस्तान में सुधरे हालात ही है। दरअसल पिछले साल की दिवाली पर सूखे मेवों की कीमत काफी ज्यादा देखने को मिली, क्योंकि अफगानिस्तान के हालात तक खराब थे। लेकिन अभी हालातों में सुधार होने की वजह से सूखे मेवों के आयात में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में इस साल दिवाली पर बाजारों में काफी ज्यादा रौनक देखने को मिलेगी।

ये है दाम –

  1. काजू डब्ल्यू 240 नंबर 790 से 835
  2. काजू डब्ल्यू 320 नंबर 700 से 725
  3. काजू डब्ल्यू वन 675 से 690
  4. काजू एस डब्ल्यू 300- 660 से 675
  5. एसएस डब्ल्यू 650 से 660
  6. काजू जेएच 700-715, टुकड़ी 670 से 690
  7. बादाम बादाम इंडिपेंडेंट 550 से 560 अमेरिकन 640-645 बेस्ट बादाम 650
  8. खसखस मीडियम 1000-1100 बेस्ट 1250-1350
  9. तरबूज मगज 250 से 260 बेस्ट 270-280
  10. खारक 110 से 125 मीडियम 130 से 155 बेस्ट 195 से 230
  11. किशमिश कंधारी 325 से 350, मीडियम 375-400 बेस्ट 475, इंडियन 190 से 240
  12. चारोली 1150 से 1200, बेस्ट 1250 से 1300
  13. मुनक्का 470 से 600, बेस्ट 675 से 800
  14. अंजीर 610 से 800, बेस्ट 920 से 1050
  15. मखाना 400 से 540, मीडियम 650 से 690 बेस्ट 740-680
  16. केसर 145-150 बेस्ट 163
  17. पिस्ता मोटा 1750 से 18000 बेस्ट 1825-1850
  18. नमकीन पिस्ता 925 से 1000
  19. अखरोट 385 से 425, बेस्ट 550 से 600
  20. जर्दालू 250 से 300, बेस्ट 450 से 500 रुपये