Tue, Dec 23, 2025

OMG! Bhopal के इस मॉल के खाने में निकला केंचुआ, वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने निरस्त किया लाइसेंस

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
OMG! Bhopal के इस मॉल के खाने में निकला केंचुआ, वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने निरस्त किया लाइसेंस

Bhopal News : इन दिनों जहां एक तरफ लोगों का खाने के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ रेस्टोरेंट मालिक लगातार लापरवाही बरतने में सबसे आगे निकल रहे हैं। अभी हाल ही में भोपाल के डीबी मॉल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि डीबी सिटी मॉल के बर्कोस रेस्टोरेंट के खाने में से एक युवक को केंचुआ दिखा। जिसके बाद उसने शिकायत की तब दुकान मालिक ने माफी मांगते हुए इस मामले को टालने की कोशिश की। लेकिन जिस युवक के खाने में से केंचुआ निकला उसने इस मामले का वीडियो बना लिया और उस वीडियो को खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेज दिया।

bhopal news

इतना ही नहीं इस मामले को लेकर और लापरवाही के लिए शिकायत भी की। जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। जांच में गड़बड़ पाए जाने पर दुकान मालिक का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया इसके अलावा उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Bhopal कलेक्टर ने निरस्त किया लाइसेंस

bhopal news

बता दे, इस मामले में संज्ञान लेते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने लाइसेंस निरस्त किया है। खाद्य अधिकारी द्वारा इस मामले के बारे में बात करते हुए कहा गया है कि एक साथ में वीडियो बनाकर हमें भेजा था, जिसमें उसके खाने में केंचुआ नजर आ रहा था।

यह मामला भोपाल के डीबी सिटी मॉल के बर्कोस रेस्टोरेंट का है। इसके अलावा ठेका कॉफी शॉप की भी जांच की गई तो ये पता चला की वह बिना पैकिंग डेट और लेवल के कॉफी बेच रहा है ऐसे में उसके खिलाफ भी मानक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है साथ ही कुछ सैंपल भी साथ लिए गए हैं जिनकी जांच की जाएगी।