MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। प्रदेश में मतदान एक चरण में 17 नवंबर 2023 को होने वाला है। जिसकी मतगणना 3 दिसंबर 2023 को की जाएगी। चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है। इसकी शिकायत बीजेपी लीगल सेल के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने की थी।
बीजेपी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
रेल एसपी हितेश चौधरी को चुनाव की ड्यूटी से हटाने के लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिस पर पुलिस मुख्यालय विशेष शाखा ने कार्रवाई करते हुए आदेश जारी कर दिया है। रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी को जीआरपी में तैनात हुए 3 साल 6 महीने हो गए थे। जिसके बाद रेल एसपी की तैनाती पुलिस मुख्यालय में बनी चुनावी सेल में हुई थी। जिसका विरोध करते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग से स्थांतरण की मांग की थी। गौरतलब है कि रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी के भाई हैं। बीजेपी को अंदेशा था कि पुलिस अधीक्षक हितेश चुनाव में अपने भाई की मदद करेंगे। जिसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से पक्षपातपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रिया पूरी होने की शिकायत की थी। वहीं चुनाव आयोग की तरफ से कार्रवाई करते हुए उन्हें चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया है।