जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में दोस्ती और फरेब का एक ताज़ा मामला सामने आया है जहां एक युवती ने एक युवक के खिलाफ ब्लैकमेल (Blackmailing) करने के मामले में पुलिस में केस दर्ज करवाया। खबर के मुताबिक जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पहले तो इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से एक युवती से दोस्ती की और फिर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर विवाह का झांसा देते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। अखरिकार युवती ने किसी तरह युवक के चंगुल से अपने आप को छुड़ाया और परिवार वालों की मर्जी से कहीं और शादी कर ली, जिससे नाराज होकर कथित आशिक ने युवती के ससुराल जाकर उसके पति को फोटो और वीडियो दिखा दिए।
ये भी पढ़ें- बेजुबानों पर क्रूरता : गौ तस्करी के मामले में सरपंच, सचिव समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल पीड़ित युवती ने अमन के ब्लैकमेल करने से परेशान होकर माढ़ोताल थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। युवती ने पुलिस को बताया की इंस्टाग्राम के माध्यम से करीब 2 साल पहले अमन केवट नाम के व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई थी। दोस्ती के बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। इसी दौरान युवती ने अपने परिजनों की मर्जी से कहीं और विवाह कर लिया जिस पर से नाराज होकर अमन केवट उसे ब्लैकमेल करने लगा। इतना ही नहीं जब युवती ने उससे मिलने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने युवती के पति को जाकर फ़ोटो और वीडियो दिखा दिए। बहरहाल युवती की शिकायत पर माढ़ोताल थाना पुलिस ने अमन के खिलाफ धारा 376 सहित कई अन्य अपराधों में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।