MP News : गुना पुलिस को हाल ही में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि भोपाल से गुना पुलिस ने एक होटल से फर्जी यूट्यूब पर बाबा को गिरफ्तार किया है। यह बाबा लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करता था। इतना ही नहीं तंत्र मंत्र के माध्यम से यह बाबा 60 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है। इस बात की सूचना तब लगी जब एक उज्जैन की महिला ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और इस बाबा की तलाश करना शुरू की। तलाश में बीते दिन इस बाबा को भोपाल के एक होटल से गिरफ्तार किया।
MP News : यूट्यूब बाबा ने लोगों से की 6 करोड़ रूपये की ठगी
जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब पर बाबा लोगों को तंत्र मंत्र का झांसा देकर उन्हें फायदा दिलवाने की बात करता था। ऐसे ही ढोंग और लोगों को अपने झांसे में लेने के बाद अब तक बाबा ने 6 करोड़ रूपये लोगों से ले लिए। पुलिस द्वारा बताया गया है कि बाबा को बाबा योगिया मठ के नाम से जाना जाता है। उनका नाम सोमनाथ बाबा है। उसका एक यूट्यूब चैनल है। वह यूट्यूब पर ही अपना दरबार लगाता था।
ऑनलाइन ही बाबा तंत्र मंत्र के माध्यम से लोगों को लाभ दिलवाने की बात करता था। तंत्र मंत्र के झांसे में आकर लोग भी बाबा की बात मान लेते थे। बाबा संतान प्राप्ति के टिप्स, पारिवारिक समस्याओं का निराकरण, म्यूचुअल फंड में दोगुने पैसे का फायदा आदि का झांसा लोगों को देता था। अब तक बाबा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य कई प्रदेशों के लोगों के साथ ठगी कर चुका है। वह लोगों से पैसे ऐंठ के ऑनलाइन सट्टा खेलता था।