Famous Kulfi Of Ujjain: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन धार्मिक शहर होने के चलते देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। हर साल ही नहीं बल्कि हर रोज यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों का पर्यटन करने के लिए पहुंचते हैं।
महाकाल की नगरी का हर दिन किसी त्योहार की तरह होता है क्योंकि धार्मिक क्षेत्रों में उमड़ने वाले आस्था की भीड़ हर दिन को खास बना देती हैं। विश्व का एकमात्र दक्षिणमुखी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल का दरबार, शक्तिपीठों में से एक मां हरसिद्धि का मंदिर, मदिरापान करने वाले बाबा काल भैरव, तांत्रिकों की अधिष्ठात्री मां गढ़कालिका या फिर मंगल ग्रह का जन्म स्थान मंगलनाथ मंदिर, हर जगह पर्यटकों के बीच विशेष स्थान रखती है और हर समय यहां भीड़ बनी रहती है।
उज्जैन जितना अपने धार्मिक स्थलों के लिए पहचाना जाता है, उतना ही ये कुछ अन्य चीजों के लिए भी मशहूर है। गोपाल मंदिर पर लगने वाला हल्दी कुमकुम का सबसे बड़ा बाजार हो या फिर देश भर में प्रसिद्ध वीडी क्लॉथ मार्केट यह कुछ ऐसी जगह है जिनके बारे में देश ही नहीं विदेशों तक भी ख्याति फैली हुई है।
आज हम आपको धार्मिक पर्यटन और प्रसिद्ध मार्केट से हटकर उज्जैन के एक फूड स्पॉट की जानकारी दे रहे हैं। जिसका स्वाद देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को पसंद आता है क्योंकि जब देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं तो यहां के स्वाद का आनंद लेना कभी नहीं भूलते।
प्रसिद्ध है Famous Kulfi
अनगिनत मंदिरों के बीच उज्जैन में एक ऐसी जगह जो अपनी अलग अलग वैरायटी की स्वादिष्ट कुल्फी के लिए पहचानी जाती है। यह जगह फेमस कुल्फी के नाम से प्रसिद्ध है और हर कोई बड़े ही चाव से यहां कुल्फी का आनंद लेता हुआ दिखाई देता है।
View this post on Instagram
सबसे खास बात तो यह है कि जहां लोग कुल्फी और आइसक्रीम का सेवन गर्मियों में सबसे ज्यादा करते हैं। लेकिन इस जगह पर 12 महीने कुल्फी की डिमांड एक जैसी बनी रहती है और गर्मियों में इसकी खपत कुछ ज्यादा बढ़ जाती है।
मध्य प्रदेश की पहचान बनी फेमस कुल्फी
पहले उज्जैन में छत्री चौक के सामने फेमस कुल्फी की सिर्फ एक दुकान हुआ करती थी। लेकिन बढ़ते हुए ग्राहकों की संख्या को देखने के बाद अब फ्रीगंज में भी इसके सेंटर खुल गए हैं, उसके बावजूद भी भीड़ जस की तस बनी रहती है। धीरे धीरे कर उज्जैन की ये प्रसिद्ध कुल्फी अब पूरे मध्यप्रदेश की पहचान बनती जा रही है।
शहर में है 5 आउटलेट्स
एक स्टॉल के बाद अब पूरे शहर में फेमस कुल्फी के पांच सेंटर खुल चुके हैं। जिनमें से दो छत्री चौक, एक फ्रीगंज के तंबाकू बाजार और एक कोट मोहल्ला चौराहा और एक नानाखेड़ा के सी 21 मॉल में हैं। इतनी जगह आउटलेट्स होने के बाद भी हर जगह भीड़ देखी जाती है और लोग अपनी कुल्फी लेने के लिए इंतजार करते दिखाई देते हैं।
प्योर दूध से बनती है कुल्फी
फेमस कुल्फी की दुकान पर मिलने वाली इस कुल्फी की सबसे खास खास बात ये है कि इसे प्यार दूध से बनाया जाता है। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है और ये बस 30 से 40 रुपए में मिल जाती है। यहां सीताफल, मैंगो, पिस्ता और रबड़ी फ्लेवर में कुल्फी मिलती है। जिसका स्वाद लोग चाव से लेते नजर आते हैं।
उज्जैन के रहने वाले लोगों की जुबान पर तो फेमस कुल्फी का स्वाद चढ़ा ही हुआ है लेकिन आप कहीं और रहते हैं और आपने अब तक ये स्वादिष्ट डिश नहीं खाई है तो आपको महाकाल नगरी जाने पर इसका स्वाद जरूर चखना चाहिए।