Indore News : इंदौर के इलाके ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन में रहने वाले एक किसान ने अपने घर में घर खरीदने के लिए 21 लाख रूपये रखे थे लेकिन चोरों ने उन पर हाथ साफ कर दिया। दरअसल, किसान ने 21 लाख रुपये की चोरी की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करवाई है। चोरी की सुचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि लॉकर को तोड़े बिना ही घर में से 21 लाख रुपए चोरी हो गए।
ऐसे में इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट चुकी हैं। पुलिस का मानना है कि ताला टूटे बगैर हुई चोरी में संभवत डुप्लीकेट चाबी बनाकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया होगा। जानकारी के मुताबिक, चोरी की घटना में जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादी सुनील शर्मा पिता रमेश चंद्र जो कि पेशे से एक किसान है।
कुछ दिनों पहले उन्होंने खेती किसानी के लिए घर में 21 लाख रुपए कैश रखा था। लेकिन जब वह कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गए तो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसकी सुचना किसान को तब लगी जब वह वापस घर लौटे। उन्हें यह जानकारी लगी कि घर के अंदर रखे हुए किस लाखों रुपए गायब हो गए हैं या चोरी हो गए हैं। ऐसे में फरियादी द्वारा पुलिस को घटनाक्रम बताया गया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट