ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर (Gwalior) के इंडस्ट्रियल एरिया से भीषण आगजनी की सूचना सामने आई है। यहां पर तानसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई है। फैक्ट्री के अंदर कई कर्मचारी मौजूद हैं और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
ग्वालियर के हजीरा इलाके में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में आगजनी की घटना हुई है। ये एक शू फैक्ट्री है जिसमें कई कर्मचारी काम करते हैं। देखते ही देखते इस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं। हमले पर फायर ब्रिगेड की टीम सहित जिला प्रशासन का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
Mandi Bhav: इंदौर में आज ये रहे अनाज और सब्जियों के दाम, देखें 24 सितंबर 2022 का मंडी भाव
फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। आग बुझाने के साथ ही जो लोग अंदर है उन्हें बाहर निकालने का काम भी किया जा रहा है। फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर दूर से इसका धुंआ दिखाई दे रहा है। घटना में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करना प्रशासन के लिए सबसे जरूरी बात है।