Mon, Dec 22, 2025

MP के शहडोल में भैंस के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी भी हुई, जानें क्या है पूरा मामला

Written by:Ayushi Jain
Published:
MP के शहडोल में भैंस के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी भी हुई, जानें क्या है पूरा मामला

MP News : मध्य प्रदेश के शहडोल से हाल ही में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक भैंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की। दरअसल भैंस की वजह से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजन काफी ज्यादा गुस्से में आ गए। उन्होंने जिस भैंस की वजह से मौत हुई उसके खिलाफ शहडोल जिले के गोहपारु थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। पहले तो पुलिस ने भैंस को गिरफ्तार किया लेकिन बाद में उसे उसके मालिक को सौंप दिया और फिर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। चलिए जानते है क्या है पूरा मामला?

जानें पूरा मामला

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी का ये मामला है। दरअसल, अपने घर के पास इस गांव का रहने वाला एक युवक जिसका नाम शिवम सिंह गोंड है वो खड़ा था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सोमे लाल सिंह अपनी भैंसों को घास चराने के लिए पास के जंगल की ओर लेकर जाने लगे।

लेकिन इसी बीच सोमे लाल सिंह की ग़ुस्साई भैंस ने शिवम सिंह गोंड पर हमला कर दिया जिसकी वजह से वह घायक हो गया और उसे गंभीर चोट आ गई। ऐसे में तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान शिवम सिंह गोंड ने दम तोड़ दिया। जिसकी वजह से परिजनों का गुस्सा फुट गया।

परिजनों ने गोहपारू थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद पुलिस ने पहले तो भैंस को जब्त कर लिया लेकिन बाद में उसके मालिक को उसे सौंप दिया गया और मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A, 289, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज किया।

इस मामले को लेकर जांच भी की गई। वहीं इसको लेकर एडिशसनल एसपी शहडोल अंजुलता पटेल ने बताया कि सोमे लाल सिंह नमक व्यक्ति की भैंस ने एक युवक पर हमला कर दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। अब भैंस के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।