भारतीय रेलवे में पहला हाई स्पीड NMGH ऑटोमोबाइल कैरियर कोच की शुरूआत, जानें खासियत

जबलपुर, संदीप कुमार। भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा ऑटोमोबाइल ट्रांसपोर्ट के सुरक्षित और तेज परिवहन के लिए रेलवे बोर्ड एवं आरडीएसओ (Railway Board) ने अब गुड्स ट्रेन को 110 किमी प्रति घंटे की गति क्षमता के साथ नए डिजाइन कोचों को बनाने का निर्णय लिया है। आरडीएसओ (RDSO) ने पुराने आईसीएफ कोच को मॉडिफाइड कर एनएमजी कोचों में परिवर्तित करते हुए संशोधित डिजाइन न्यू मॉडिफाइड गुड्स हाई स्पीड (एनएमजीएच) के रूप में बनाया है।

ये भी देखें- शिवराज सरकार का बड़ा फैसला- आगामी चुनावों से पहले पूर्व मंत्री को सौंपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar