खंडवा, सुशील विधानी। हरसूद विधानसभा के पटाजन क्षेत्र के गरीब आदिवासी रमेश युवने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सौगात बनकर आया। यहां प्रदेश के वनमंत्री कुँवर विजय शाह ने एक ग्रामीण की मदद का बीड़ा उठाया है। मंत्री की इस पहल से पूरे गांव में चर्चाएं हो रही हैं और ग्रामीणों में खुशी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- Transfer : हिमाचल प्रदेश HC के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे मोहम्मद रफीक
दरअसल वर्षों पहले रमेश ने आर्थिक कारणों से 9 एकड़ जमीन 80 हजार रुपए में अपने ही रिश्तेदार को गिरवी रख दी थी। उसके पास पैसा भी खर्च हो गया और रोजगार का साधन भी नहीं रहा जिसके चलते वो तंगहाली में जीनव यापन कर रहा था। इस बात की सूचना जब सूबे के वनमंत्री कुँवर विजय शाह को मिली तो उन्होंने रमेश को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वनमंत्री कुँवर विजय शाह रमेश के लिए खुशियों की सौगात लेकर पटाजन पहुंचे। जहां उन्होंने रमेश की गिरवी रखी कृषि भूमि मुक्त कराने के लिए 80 हजार और खाद-बीज खरीदने के लिए 20 हजार की तत्काल आर्थिक मदद की। उन्होंने रमेश को जो आर्थिक सम्बल प्रदान किया, उससे रमेश के जीवन में नया सवेरा चमक उठा। इससे पूरे मामले से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है- गजब मंत्री हैं कुँवर विजय शाह! जो गरीबों की गिरवी रखी जमीनें भी छुड़वाकर देते हैं और खाद बीज भी खरीदवाकर देते हैं।