अतिक्रमण सहित जमीन की नीलामी, भनोट बोले “न भूतो न भविष्यति”
Tarun Bhanot : प्रेस वार्ता के दौरान भनोट ने जबलपुर विकास प्राधिकरण का एक नोट पत्रकारों को दिखाया जिसमें उन्होंने सरकारी जमीन की अतिक्रमण सहित नीलामी की बात कर सरकार पर निशाना साधा।
Tarun Bhanot Press Conference : विधानसभा चुनाव सर पर हैं सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं। कभी कोई पार्टी अपनी अच्छाइयां गिनाती है तो कभी दूसरे की बुराइयां। कभी कोई पार्टी अपनी घोषणाओं को लेकर बात करती है तो कभी दूसरी पार्टी की घोषणाओं को लेकर तंज कसती है, इरादा सिर्फ एक चुनाव जीतना।
आज भोपाल में कांग्रेस के काद्यावर नेता और पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने भोपाल में पत्रकार वार्ता की। इस वार्ता में भनोट ने सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा।
450 रुपए का सिलेंडर सिर्फ सावन में ही क्यों?
संबंधित खबरें -
पत्रकारों से बात करते हुए भनोट ने सबसे पहले आज सीएम शिवराज द्वारा की गई सावन के महीने में 450 रुपए में LPG सिलेंडर की घोषणा की बात की। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी अनुसार सावन का महीना मात्र चार दिन में खत्म होने वाला है, साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल भी किया कि 450 रुपए का सिलेंडर सिर्फ सावन के महीने में ही क्यों।
चुनाव जीतने के लिए घोषणाएं कर रही सरकार
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं को लेकर भी भनोट ने सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा की सरकार यह घोषणाएं सिर्फ आगामी चुनाव जीतने के लिए कर रही है इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के ऊपर चढ़े कर्ज की भी बात की। भनोट ने कहा “परिवार व्यापार और सरकार तभी ठीक ढंग से चलती है जब अर्थ की व्यवस्था ठीक हो”। भनोट ने अपनी इस बातचीत में कांग्रेस की उन सभी योजनाओं की बात की जिसे भाजपा सरकार ने बंद किया था।
अतिक्रमण सहित सरकारी नीलामी
इसके बाद जबलपुर विकास प्राधिकरण के एक नोट के हवाले से भनोट ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जबलपुर प्रशासन जबलपुर शहर में सरकारी जमीन की नीलामी अतिक्रमण सहित करने जा रहा है जिस पर गरीब लोग रह रहे हैं। अगर प्रशासन ऐसा करता है तो निश्चित तौर पर आने वाला त्योहार इन गरीबों के लिए खुशियों का त्यौहार नहीं होगा।