भोपाल में संपन्न हुआ मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, पत्रकारों और आमजन ने कराए जरूरी टेस्ट, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ शिविर में पहुंचे

सोसायटी फॉर जर्नलिस्ट हेल्थ केयर समिति द्वारा आयोजित मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप में बड़ी संख्या में पत्रकारों, उनके परिजनों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। अपोलो सेज हॉस्पिटल और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह शिविर शिवाजी नगर में आयोजित हुआ, जिसमें बीपी, शुगर, ईसीजी और डेंटल जैसी जरूरी जांचें की गईं।

भोपाल के शिवाजी नगर में रविवार को सोसायटी फॉर जर्नलिस्ट हेल्थ केयर समिति की ओर से लगाए गए मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। सुबह से दोपहर तक चले इस आयोजन में सैकड़ों लोगों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, डेंटल और जनरल हेल्थ चेकअप कराए। शिविर का संचालन अपोलो सेज हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने किया।

दरअसल इस शिविर को सफल बनाने में पत्रकार समाज की पहल सबसे अहम रही। सोसायटी फॉर जर्नलिस्ट की हेल्थ केयर समिति ने इस आयोजन की पूरी रूपरेखा तैयार की थी। अपोलो सेज हॉस्पिटल से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद जाट के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिन्होंने मरीजों के वाइटल्स चेक किए।

सभी टेस्ट पूरी तरह फ्री किए गए

चेकअप में ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, ईसीजी, दांतों की जांच और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इस शिविर में पत्रकारों के साथ-साथ उनके परिजनों और आम नागरिकों ने भी लाभ उठाया। खास बात यह रही कि सभी टेस्ट पूरी तरह फ्री किए गए, जिससे बड़ी संख्या में लोग आकर्षित हुए । इस शिविर में सिर्फ डॉक्टर और मरीज ही नहीं, बल्कि समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। वार्ड 46 के पार्षद योगेंद्र गुड्डू चौहान, संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. हितेष वाजपेयी की अहम भागीदारी रही।

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ शिविर में पहुंचे

दरअसल डॉ. वाजपेयी ने स्वास्थ्य सेवा में सहयोग देने के लिए अपोलो सेज हॉस्पिटल की टीम को पूरी तरह से उपलब्ध कराया। वहीं, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ शिविर में पहुंचे और जरूरी स्वास्थ्य जांच करवाई। इससे यह संदेश भी दिया कि स्वास्थ्य के मामले में किसी भी दल या वर्ग की सीमाएं नहीं होतीं जरूरतमंद को मदद मिलनी चाहिए। ऐसे स्वास्थ्य शिविर न सिर्फ इलाज का जरिया बनते हैं, बल्कि लोगों को अपने शरीर की स्थिति जानने और नियमित चेकअप की आदत डालने के लिए प्रेरित करते हैं। खासकर पत्रकारों और फील्ड में काम करने वाले लोगों के लिए यह जांचें बेहद जरूरी होती हैं, क्योंकि वे अक्सर समय के अभाव में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News