Gandhisagar Floating Festival : मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा हर साल कई टूरिस्ट प्लेस पर फेस्टिवल करवाए जाते हैं। इस साल एमपी टूरिज्म के फेस्टिवल की शुरुआत अक्टूबर के महीने के पहले सप्ताह से हो रही है। पहले चंदेरी में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जो 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। ये फेस्टिवल 9 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें बड़ी संख्या में टूरिस्ट शामिल होंगे।
Gandhisagar Floating Festival में कई एक्टिविटी का लें सकेंगे लुत्फ
उसके बाद गांधीसागर में मुख्य फेस्टिवल का आगाज होगा। गांधीसागर में फ्लोटिंग फेस्टिवल 27 अक्टूबर से शुरू हो कर 31 अक्टूबर तक चलेगा। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधी सागर में पांच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल के दौरान पर्यटक यहां पर कई सारी एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठाने के साथ ही साथ फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव म्यूजिक और बहुत कुछ करने का मौका मिलेगा।
3 महीने तक लगेगी टेंट सिटी
इतना ही नहीं गांधीसागर में कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भी पर्यटक शामिल हो सकते हैं और आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां उसके बाद 3 महीने तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और 6 महीने तक साहसिक गतिविधियां जारी रहेंगी। वहीं पर्यटक गांधीसागर में बने रिसोर्ट में भी रुक सकते हैं वहां करीब 22 कमरे है।
MP Tourism साल के अंत तक यहां करवाएगा फेस्टिवल का आयोजन
गौरतलब है कि गांधीसागर के बाद मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा मांडू, हनुवंतिया, चंदेरी के साथ ही श्योपुर के कूनो, ओरछा, भिंड के अटेर, छिंदवाड़ा के तमिया और जबलपुर के बरगी डेम फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में पर्यटक भाग लेने के लिए दूर-दूर से मध्यप्रदेश का रुख करते हैं। ये फेस्टिवल सबसे ज्यादा अच्छे और मनोरंजक माने जाते हैं। जहां आकर पर्यटकों का मजा दुगुना हो जाता है। वह इन फेस्टिवल्स में खुलकर एन्जॉय कर पाते हैं और नई नई चीजों को सिख कर वापस जाते हैं।