सीएम का बयान- मेधावी विद्यार्थियों को जल्द मिलेंगे लैपटॉप, पसंद की स्कूटी भी देगी सरकार

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को हमारी सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्कूटी उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल दी जाएगी।हमारी सरकार लैपटॉप के पात्र विद्यार्थियों को भी शीघ्र ही लैपटॉप देगी।

Pooja Khodani
Published on -

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है। शासकीय विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को जल्द उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल वाली स्कूटी दी जाएगी। इसके अलावा पात्र मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप भी वितरित किए जाएंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी पात्र मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी देने का निर्णय लिया है। शासकीय विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों को उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल वाली स्कूटी दी जाएगी।  कुछ लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि टेंडर निकालकर स्कूटी दी जाएगी, यह पूर्णत: निराधार है।अब बाकी छात्र-छात्राओं को उनके चयन के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी।

MP

मेधावी छात्रों को जल्द लैपटॉप भी मिलेंगे

सीएम ने आगे कहा कि जो पात्र हैं उन्हें स्कूटी अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारी सरकार पात्र मेधावी विद्यार्थियों को भी जल्द ही लैपटॉप भी वितरित करेगी। उन्होंने कहा है कि मेधावी छात्र-छात्राएं स्कूटी और लैपटॉप मिलने के बाद अपना भविष्य बनाने और उच्च शिक्षा पाने के लिए और अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह बात कही।

मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना

  • गौरतलब है कि 5 फरवरी को सीएम डॉ. मोहन यादव ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा (2024) में शासकीय विद्यालयों के 7 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की थी। इस दौरान कुछ छात्रों को स्कूटी दी गई और अन्य को प्रतीकात्मक प्रमाण पत्र दिए गए।  इसकी राशि जल्द राज्य सरकार द्वारा छात्रों के खातों में जमा की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना है जो स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News