MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले (Burhanpur) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुरहानपुर जिले के एक फार्महाउस में बकरी नहीं बल्कि बकरे दूध दे रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई चौंक गया है। पूरे जिले में बकरों के दूध देने की बात तेजी से फैल गई। जिसके बाद लोग इन बकरों को देखने के लिए दौड़ पड़े, सिर्फ जिले ही नहीं दूर दूर से लोग इन दूध देने वाले बकरों को देखने के लिए आने लग गए हैं। जब लोगों ने अपनी आंखों से बकरों को दूध देते हुए देखा तो सभी हैरान रह गए।
5 लाख तक है बकरे की कीमत –

लोगों का मानना है कि अब तक बकरियों को दूध देते हुए देखा है। लेकिन कभी बकरों को दूध देते हुए नहीं देखा, अभी देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक चमत्कार से कम नहीं है। हालांकि जब इस मामले को लेकर डॉक्टर से बात की गई तो उनका कहना है कि यह हार्मोनल चेंज के कारण होने वाली घटना है। जानकारी के मुताबिक, सरताज नाम के फार्म हाउस में यह दूध देने वाले बकरे मौजूद है। इस फार्महाउस को तुषार नाम का युवक चलाता है। तुषार ने नौकरी छोड़ इस फार्महाउस की शुरुआत की थी। बड़ी बात यह है कि तुषार के पास जो बकरे हैं उनकी कीमत 5 हजार रुपए से भी ज्यादा यानी 5 लाख रुपए तक है।
तुषार का कहना है –
बकरों के दूध को लेकर फार्म हाउस के मालिक ने कहा है कि बकरों का आकार बकरियों जैसा नहीं है उससे बड़ा है। फॉर्म हाउस में जो बकरे है वो बड़े आकार के हैं। तुषार ने बताया कि बकरों के प्राइवेट पार्ट पर बकरियों की तरह दो थन हैं। ये बकरे रोज 250 मिली दूध दे देते हैं। इन बकरों की खास देखभाल की जाती है। इतना ही नहीं इनकी डाइट भी अलग है। अब तक फार्म हाउस में पंजाब, अहमदाबाद, राजस्थान, जयपुर, हैदराबाद अफ्रीकन बोर, चंबल नस्ल के बकरे पले है।





