बिगड़ी राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत, हर मिनट दिया जा रहा 2 लीटर ऑक्सीजन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) की तबीयत खराब चल रही है। जिसके चलते उन्हें भोपाल के एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें 3 दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें भर्ती किया गया है। एम्स की ओर से राज्यपाल का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन लेवल को मेंटेन रखने के लिए प्रति मिनट उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है।

राज्यपाल का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम के मुताबिक भर्ती किए जाने के समय उन्हें बुखार था। बॉडी का टेंपरेचर 101 डिग्री होने के साथ हार्टबीट 94 प्रति मिनट और ऑक्सीजन लेवल 93% था। जांच के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया और अन्य जांच करने के बाद इलाज शुरू किया गया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।