उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। आज महाकाल लोक का लोकार्पण (Mahakal Lok) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के हाथों के होने जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए जोरों शोरों से तैयारियां की गई है। साथ ही कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए है। वहीं कार्यक्रम की तैयारियां थी काफी अच्छे से की गई है। जिसकी तस्वीरें सामने आई है। आप भी तस्वीरों में उज्जैन के महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी यहां देख सकते हैं।
आपको बता दें, इस कार्यक्रम में कई बड़े-बड़े कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देने वाले हैं। वहीं पिछले 1 हफ्ते से उज्जैन के महाकाल लोक लोकार्पण को लेकर तैयारियां की जा रही है। जिससे अब अंतिम रूप दे दिया गया है। आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाएगा।
Indore : किसानों को नहीं मिल रहा सोयाबीन का सही दाम, व्यापारियों से हुई बहस, बंद करवाई छावनी मंडी
इस कार्यक्रम में सबसे पहले प्रधानमंत्री महाकालेश्वर मंदिर में अभिषेक पूजन कर नंदी द्वार पहुंचेंगे। वहां पर ध्यान लगाएंगे और फिर रक्षा सूत्र से बने शिवलिंग की 16 फीट ऊंची प्रकृति का अनावरण करेंगे फिर महाकाल लोग का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद शाम के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्तिक मेला मैदान पर पहुंचेंगे।
यहां पर कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। वही प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित भी करेंगे। साथ ही उज्जैन शहर को कई बड़ी सौगात दी आज मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही आज डेढ़ माह में तैयार किए गए महाकाल गीत की प्रस्तुति भी की जाएगी। महाकाल लोकार्पण के दौरान इस गीत की गूंज पूरे उज्जैन में सुनाई देगी।