पंचायत ने सुनाया अजीब फरमान : ‘समाज में वापस लौटना है तो सिर पर जूता रखो, गौमूत्र पियो’, जानें मामला

गुना, संदीप दीक्षित। गुना जिले (Guna district) में ग्वाला समाज की पंचायत की जनसुनवाई में एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक व्यक्ति पर मंदिर निर्माण के लिए दान में कम जमीन देने का आरोप लगाकर बहिष्कार की सजा सुनाई है। पंचायत ने समाज के दूसरे लोगों से इस परिवार से संबंध रखने को भी मना कर दिया गया। पंचायत के फरमान के अनुसार यदि यह परिवार समाज में वापस लौटना चाहता है तो उसे जूता सिर पर रखना होगा और पगड़ी पैरों में, इसके अलावा गोमूत्र भी पीना होगा, साथ ही पुरुषों को दाढ़ी भी कटवानी होगी।

ये भी देखें- Jabalpur News : ट्रक चालक हत्याकांड का खुलासा, पत्नी, सास सहित 6 गिरफ्तार


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar