तुलाई न होने से परेशान किसान करने लगा आत्महत्या, पुलिस ने पीटा

गुना| विजय कुमार जोगी| सरकार द्वारा भेजे जा रहे SMS. के बावजूद भी किसान को अपनी उपज बेचने के लिए परेशां होना पड़ रहा है| कई दिनों के इन्तजार के बाद भी नंबर न आने से किसानों का सब्र टूट रहा है| मामला है गुना के बमोरी तहसील के ग्राम रामपुर सोसाइटी का जहां एक किसान तुलाई न होने से इतना परेशान हो गया कि उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया| इस दौरान पुलिस ने उसे रोका और मारपीट करते हुए थाने ले गई|

रामपुर सोसाइटी पर 8 से 10 दिन के अंदर भी किसानों के गेहूं की तुलाई नहीं हो पा रही है, जिससे किसान परेशान हैं| अब नौबत यह आ गई है कि किसान भड़कने लगा है और एक किसान तो खुदकुशी तक करने के लिए तैयार हो गया था| लेकिन मौके पर पुलिस ने रोका और उसे गलत ढंग से मारते हुए थाने ले गए| किसान का कहना है कि हम पहले आए हुए हैं और हमारी ट्राली की तुलाई पहले होना चाहिए, पैसे लेकर बाद में आए हुए व्यक्ति की तुलाई कर देते हैं जो व्यक्ति पैसा नहीं देता वह 8 से 10 दिन तक खड़ा रहता है | इसके बाद भी तुलाई नहीं हो रही है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News