Wed, Dec 31, 2025

गुना के आरोन में स्कूली छात्राओं के अपहरण का प्रयास, भीड़ ने पकड़े आरोपी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
गुना के आरोन में स्कूली छात्राओं के अपहरण का प्रयास, भीड़ ने पकड़े आरोपी

गुना, संदीप दीक्षित। जिले के आरोन में गुरुवार को तीन स्कूली छात्राओं को अपहृत करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना आरोन कस्बे के सिरोंज रोड पर हुई। इस दौरान तीन स्कूली छात्राएं अपने घर की ओर लौट रहीं थी। तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और छात्राओं को घर छोड़ने के नाम पर उनका अपहरण करने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि इनमें एक छात्रा यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मोटर बाईडिंग की दुकान में पहुंच गई और दुकानदार को पूरा वाकया सुनाया।

जबलपुर : दुष्कर्म पीड़िता ने खाया जहर, आरोपी के परिजन कर रहे थे प्रताड़ित

इसके बाद दुकानदार ने राहगीरों की मदद से दोनों युवक को पकड़ लिया। बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि तीनों ही बालिकाएं आरोन के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाली हैं और एक साथ एक ही स्कूल पड़ती हैं। दोनों आरोपी उन्हें अपहृत करने का प्रयास कर रहे थे, जो अब आरोन पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस घटना के बाद इलाके में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं।