सार्थक ऐप डाउनलोड नहीं करने पर तीन हॉस्पिटलों को कलेकटर ने किया बंद

गुना, गोविन्द जोगी
गुना कलेकटर कुमार पुरषोत्तम द्वारा सार्थक ऐप डाउनलोड नहीं करने पर गुुना में शहर के दो बड़े हॉस्पिटलों को बंद कर दिया गया है| बताया जाता है कि गुुना के पास से एक ग्रामीण इन दोनों हॉस्पिटलों में अपना इलाज कराने आया लेकिन इन हॉस्पिटलों में उस ग्रामीण का इलाज नहीं हो सका जिसके बाद में भोपाल पहुंचा जहां पर ग्रामीण पॉजिटिव पाया गया|

इसके बाद में इसी बड़ी लापरवाही के सामने आने के बाद गुुना कलेकटर कुमार पुरुषोत्तम ने हॉस्पिटलों पर कार्रवाई करते हुए शहर के बालाजी हॉस्पिटल एवं संजीवनी हॉस्पिटल व आशीर्वाद हॉस्पिटल को बंद कर दिया है| वही कलेकटर ने कहा है कि कल इस मामले में मैंने प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों से बात भी की है और कल इन संदर्भ में बैठक रखी गई है एवं उस बैठक के बाद सभी प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे और जो भी इन दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जावेगी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News