कांग्रेस ने पीएम आवास योजना में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

गुना,संदीप दीक्षित। पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) में भ्रष्टाचार (corruption) के आरोप लगा रही कांग्रेस ( Congress) ने एक बार फिर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. को पत्र सौंपा है। बुधवार को नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता शेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में नेताओं का एक प्रतिनिधित्व मंडल से मिला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं दिया जा रहा है। मनमानी हुई है और कई अपात्रों को योजना के तहत राशि आवंटित कर दी गई।

यह भी पढ़े…Video : अनोखा सिक्का, तलवार से खुलता है तिजोरी का दरवाजा!


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”