गुना : पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर, 5 देशी पिस्टल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद

गुना, संदीप दीक्षित।  चुनाव आदर्श आचार संहिता के बीच गुना पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को दबोचा है। इनके पास 5 देशी पिस्टल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। जिले में 30 से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इस लिहाज से हथियारों की तस्करी रोकने की गई कार्रवाई को अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें…. शादी का खाना खा कर दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार, इलाज के लिये रात भर होते रहे परेशान

गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने बताया है कि बजरंगगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी अभिषेक भार्गव से तीन देशी पिस्टल बरामद है। इसी तरह दो अन्य तस्कर लल्लीराम यादव और मनोज रघुवंशी से एक-एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक यह तीनों आरोपी हथियारों की तस्करी करते हैं। अभिषेक भार्गव को इससे पहले भी गुना जिले की पुलिस तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। इसलिए उसे रिमाण्ड पर लिया जा रहा है, ताकि तस्करी से संबंधित और जानकारी सामने आ सके। गुना एसपी ने दावा किया है कि पुलिस अन्य अपराधों और छोटे-मोटे झगड़ों को भी गंभीरता से ले रही है। ताकि इनका चुनाव पर कोई असर न पड़े।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur