गुना : चांचौड़ा परिषद की बैठक को लेकर विवाद, विधायक ने कहा – मंजूर प्रस्तावों को करें शून्य, चर्चा नहीं कर पाए सदस्य

गुना, संदीप दीक्षित। चांचौड़ा नगर परिषद की सामान्य सभा की बैठक में लिए गए फैसलों को लेकर विवाद गहरा गया है। चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह (Chanchoda MLA Laxman Singh) ने सवाल खड़े करते हुए सभी प्रस्तावों निरस्त करने की मांग उठाई है। उन्होंने कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए को पत्र लिखा है, जिसमें जिक्र किया है कि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला परिषद, नगर परिषद की बैठकों में चुने हुए प्रतिनिधि के स्थान पर उनके पति-पत्नी, अन्य प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सकते हैं। लेकिन बुधवार को चांचौड़ा नगर परिषद की बैठक में आमंत्रित सदस्य के अलावा दूसरे सदस्य भी शामिल रहें। इससे इन बैठकों की सूचनाएं लीक होती है।

यह भी पढ़े…राजस्थान हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, पत्नी के मौलिक अधिकारों के चलते दुष्कर्म के आरोपी को दी पैरोल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”