Guna News : विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पढ़े पूरी खबर
Guna Crime News : गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में 20 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गुरुवार तड़के परिजनों ने महिला को फांसी के फंदे पर झूलते देखा। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इससे पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी।
यह है मामला
बता दें कि आत्महत्या का यह मामला इसलिए भी विचित्र है, क्योंकि महिला बीना बाई भील ने जिस कमरे में फांसी लगाई है, उसी कमरे में उसका पति विजय भील भी सो रहा था। विजय इतनी गहरी नींद में था कि उसे अंदेशा तक नहीं हुआ कि कब बीना ने बिस्तर से उठकर फांसी का फंदा बनाया और अपना जीवन समाप्त कर दिया।
संबंधित खबरें -
विजय का दावा है कि सुबह 5 बजे उसकी नींद खुली, तब उसने बीना को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा और घर के अन्य सदस्यों को जानकारी जी। इसके बाद डायल-100 को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल बीना भील के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बीना ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया है?
गुना से संदीप दीक्षित की रिपोर्ट