गुना : रिलायंस मॉल ने उपभोक्ता को बेचा घटिया चावल, शिकायत के बाद बदला गया चावल का पैकेट

गुना, संदीप दीक्षित। गुना के रिलायंस मॉल में उपभोक्ता को घटिया चावल बेचने का मामला सामने आया है। जहाँ ब्रांडेड कम्पनी का चावल खरीदने के बाद भी गुणवत्ताहीन चावल देने पर उपभोक्ता ने आपत्ति जताई तो रिलायंस मॉल के द्वारा उसे बदल दिया गया।

गुना : रिलायंस मॉल ने उपभोक्ता को बेचा घटिया चावल, शिकायत के बाद बदला गया चावल का पैकेट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”