मवेशी चराने गए युवक की करंट लगने से मौत, जानें पूरा मामला

ujjain news

गुना,संदीप दीक्षित। म्याना थाना क्षेत्र (Myana police station) के टकनेरा में मवेशी (cattle) चराने गए 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी उस समय लगी जब मवेशी अपने आप घर पहुंच गए और मृतक लापता रहा। इसके बाद तलाश शुरु की गई तो चरवाहे का शव नाले में बिछे करंट के तारों में उलझा पाया गया।

यह भी पढ़े…इस बार इस जिले में होगा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम, सीएम शिवराज होंगे शामिल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”