अंतर्राज्यीय सेक्सटॉर्सन गिरोह का पर्दाफ़ाश, अधिकारियों को बनाया शिकार

गुना, डेस्क रिपोर्ट। वर्तमान में ठगों द्वारा अपराध के नये नये तरीकों से लोगों के साथ ठगी की बारदातों को अंजाम दिया जा रहा हैं। इस प्रकार के ठगों के झांसे में नहीं आने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले में विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को सायबर अपराधों के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया जा है। अभी हाल ही में उनके द्वारा फेसबुक लाईव द्वारा भी ऑनलाईन फ्रॉड एवं सेक्सटॉर्सन फ्रॉड के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर इस प्रकार के ठगों के झांसे में नहीं आने की अपील की गई है।

Morena News : नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, 7 क्विंटल 50 किलो पनीर सहित कई केमिकल जब्त

इसके बावजूद भी कुछ लोग जागरूकता की कमी में इन अपराधियों के बहकावे में आकर ठगी के शिकार हो जाते हैं।ऐसा ही एक मामला हाल ही में केंट थाना अंतर्गत हुआ था, जिसमें एक आयकर अधिकारी के फेसबुक अकाउन्ट पर किसी अज्ञात महिला के नाम से फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे स्वीकार करने के उपरांत व्हाट्सएप नंबर का आदान प्रदान किया गया था। इसके बाद व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर अश्लील एवं कामुकता भरी बातें की गई अश्लील दृश्य  दिखाये गये और फ्रॉडर द्वारा इस वीडियों कॉल की रिकॉर्डिंग एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी देकर मोबाईल नंबर 7099782271 से उस अधिकारी को कॉल कर जबरिया पैंसों की मांग की गई। फ्रॉडर द्वारा बार-बार कॉल कर अधिकारी से पैसे मांगे जा रहे थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur