गुना।विजय जोगी।
गुना जिले के बमौरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी नारे “गुस्सा आता है…” पर जमकर गुस्सा निकाला। बमौरी के मंडी प्रांगण में बीजेपी प्रत्याशी ब्रजमोहन आजाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि जब वह विकास करते हैं तो कांग्रेस को गुस्सा आता है। अपनी शांत छवि से बाहर निकलकर सीएम ने हास्य कलाकार की तरह कांग्रेस पर कई तंज कसे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में सीएम पद को लेकर चली आ खींचतान पर व्यंग्य कसते हुए “एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा” गीत भी गुनगुनाया। सीएम ने कहा कि मुगलों, नवाबों और कांग्रेस के 56 साल के कार्यकाल की तुलना उनके 15 साल के कार्यकाल से कर लें। फर्क खुद समझ में जाएगा।
सत्ता को लेकर कांग्रेस नेताओं की बेचैनी को सीएम शिवराज ने ” करवटें बदलते रहे सारी रात हम” गाने से बयां किया। बेहद सधे अंदाज में सीएम ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सियासी हमले करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कंफ्यूज नेता बताया। चुनावी सभा में सीएम ने ये भी कहा कि बमौरी की जनता ने पिछली बार कांग्रेस विधायक को चुन लिया था, इसलिए ये क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले पांच साल में 10 साल की कसर पूरी कर दी जाएगी और बमौरी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ दिया जाएगा। इस दौरान सीएम ने बमौरी में कॉलेज खोलने का भी वादा किया।