MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Lok Sabha Election 2024 : अमित शाह ने सांसद केपी यादव की तारीफ की, बोले इनकी चिंता BJP करेगी

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
गृह मंत्री अमित शाह आज मप्र के दौरे पर हैं वे गुना और राजगढ़ क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के वोट अपील करने आये हैं अशोकनगर जिले में पिपरई के मंडी केंपस में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट अपील करते हुए वर्तमान सांसद केपी यादव की जमकर तारीफ की।
Lok Sabha Election 2024 : अमित शाह ने सांसद केपी यादव की तारीफ की, बोले इनकी चिंता BJP करेगी

Lok Sabha Election 2024 : गुना अशोकनगर सीट पर प्रचार करने आये गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद केपी यादव की जबरदस्त तारीफ की, उन्होंने कहा कि केपी यादव ने इस क्षेत्र की बहुत अच्छी सेवा की है उनकी चिंता मुझपर छोड़ देना आपको करने की जरुरत नहीं भाजपा उनके भविष्य की चिंता करेगी।

पिछले चुनाव में केपी यादव ने सिंधिया को हराया था  

गुना अशोकनगर लोकसभा सीट पर भाजपा ने इस बार अपने वर्तमान सांसद केपी यादव को टिकट ना देकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया है, गौरतलब है कि पिछले चुनाव में जब सिंधिया कांग्रेस प्रत्याशी थे और केपी यादव भाजपा प्रत्याशी थे (कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये थे) तब उन्होंने सिंधिया परिवार की इस पारंपरिक सीट को जीतकर इतिहास बना दिया था, उन्होंने लाखों वोटों के अंतर से सिंधिया को हराया था।

टिकट कटने के बाद केपी यादव की नाराजगी की ख़बरें भी आई थी 

टिकट कटने के बाद केपी यादव की नाराजगी की ख़बरें भी सामने आईं लेकिन उन्होंने भाजपा के अनुशासित सिपाही होने का परिचय दिया और पार्टी को मैसेज दिया कि मैं टिकट के लिए जनता की सेवा के लिए भाजपा से जुड़ा हूँ उनके इस मैसेज का कितना असर पार्टी में हुआ इसका अंदाजा अमित शाह की तारीफ से पता चलता है।

केपी यादव और सिंधिया द्वारा कराये विकास कार्यों पर भाजपा मांग रही वोट 

गुना अशोकनगर लोकसभा क्षेत्र में सांसद केपी यादव ने अपने प्रयासों से बहुत विकास कार्य कराये फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बहू त्विकास कार्य कराये जिसके आधार पर अब भाजपा यहाँ वोट मांग रही है, आज सिंधिया के लिए वोट अपील करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी जमकर तारीफ की।

अमित शाह ने की तारीफ, बोले केपी यादव की चिंता BJP करेगी  

अमित शाह ने कहा कि केपी यादव ने इस क्षेत्र की बहुत अच्छी सेवा की है केपी यादव की चिंता मुझपर छोड़ देना आपको करने की जरुरत नहीं है, भाजपा हमारे  भाई केपी यादव के भविष्य की और उनको आगे बढ़ाने की सभी तरह की चिंता करेगी।