गुना मामले में बड़ी कार्रवाई, छह प‍ुलिसकर्मी सस्‍पेंड, न्यायिक जांच के आदेश

भोपाल/गुना| विजय जोगी| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna District) में किसान दंपती के कीटनाशक पीने और इनके स्वजनों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है| इस पूरे मामले के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। एक माह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। इधर, पुलिस की बर्बर कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एक उप निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है|

कार्यालय पुलिस अधीक्षक गुना द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उप निरीक्षक अशोक सिंह कुशवाह, आरक्षक राजेंद्र शर्मा, आरक्षक पवन यादव, आरक्षक नरेंद्र रावत, महिला आरक्षक नीतू यादव, महिला आरक्षक रानी रघुवंशी को निलंबित किया गया है| मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को विस्तार से जांच करने को कहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News