गुना-आत्माराम पारदी केस में फरार एसआई सहित पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज

धरनावदा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कनेरा का आत्माराम पारदी 9 जून 2015 को गायब हो गया था। उसके गायब होने के मामलें में उसकी बूढ़ी मां अप्पी बाई व रिश्तेदारों सुलोचना आदि ने पुलिस पर उसे गोली मारने का आरोप लगाया था

Guna Atmaram Pardi Case : मध्यप्रदेश के गुना के बहुचर्चित आत्माराम पारदी केस में फरार एसआई पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई है, इस 8 साल पुराने मामलें में अभी तक आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था। आरोपी फिलहाल फरार हैं। CID की टीम उन्हें ढूंढने के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है। शनिवार को CID की टीम गुना पहुंची और फरार SI रामवीर कुशवाह की संपत्ति पर कुर्की के नोटिस चस्पा किये हैं।

यह था मामला-

गुना के धरनावदा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कनेरा का आत्माराम पारदी 9 जून 2015 को गायब हो गया था। उसके गायब होने के मामलें में उसकी बूढ़ी मां अप्पी बाई व रिश्तेदारों सुलोचना आदि ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने उसे गोली मार दी और फिर उसे गाड़ी में डालकर कही ले गए, उसके बाद से आत्माराम का कुछ पता नहीं चला, परिजनों ने पुलिस पर आत्माराम की हत्या करने का आरोप लगाया था।

परिजनों के अनुसार जब वो लोग एक रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी राख पार्वती नदी में बहाने गए थे, तभी थानेदार रामवीर सिंह कुशवाह, आरक्षक योगेंद्र सिसोदिया, दिनेश उर्फ़ बनिया गुर्जर, रघुराज तोमर उर्फ़ रघु रोकड़ा आदि वहां गाड़ियों से पहुंचे और आत्माराम को गोली मार दी, इसके बाद तड़पते हुए आत्माराम को उठाकर पुलिसवाले ले गए, तब से आत्माराम का कोई पता नहीं चला। इसके बाद आत्माराम की माँ और उसके रिश्तेदारों ने लगातार पुलिस के अधिकारियों को कई आवेदन दिए और मांग की आत्माराम की तलाश की जाए। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की सुनवाई की बजाए उनके  पारदी समुदाय का होने के चलते उनके ही विरुद्ध कई एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस से निराश आत्माराम की माँ अप्पीबाई ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। जिसके बाद इस मामलें में अब पुलिसकर्मियों पर ही हत्या का मामला दर्ज की गया है, फिलहाल सभी आरोपी फरार है।