एसपी की पहल पर शुरू हुआ ‘घर छोड़कर न जाओ बिटिया’ अभियान, गांव-गांव फैला रहे जागरूकता

गुना, गोविन्द जोगी| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के गुना (Guna) जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) की मुहीम चर्चा में है| जिले में पांच सालों में लगभग 110 नाबालिग बालक-बालिकाएं गुम हो चुके हैं, जिनके मामले विभिन्ना थानों में दर्ज होकर लंबित हैं। ऐसी स्थिति में अब पुलिस अधीक्षक ने नई पहल करते हुए ‘घर छोड़कर न जाओ बिटिया’  अभियान की शुरुआत की है|

अभियान के तहत थाना पुलिस गांवों में जाकर नाबालिग बालक-बालिकाओं और ग्रामीणों के साथ संवाद कर रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि घर छोड़ने के किस तरह के दुष्परिणाम सामने आते हैं। इस जागरूकता अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य कर्मचारी भी पुलिस के साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News