गुना, संदीप दीक्षित। जिले की बमौरी विधानसभा मुख्यालय पर ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) के लिए तकनीकी स्वीकृति जारी हो गई है। ग्रामीण आबादी वाले इस क्षेत्र में अभी तक सबसे अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसलिए हाल ही में यहां ऑक्सीजनयुक्त बैड भी लगवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-1 जून से अनलॉक होगा कान्हा नेशनल पार्क
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने अपनी विधायक निधि से 60 लाख रुपए की अनुशंसा की थी। जिसे रविवार देर शाम तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। अब बमौरी मुख्यालय पर तीसरी जनरेशन वाले 300 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को क्रियान्वयन इकाई नियुक्त किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट परियोजना के लिए तकनीकी, वित्तीय समितियां भी बनाई गई हैं।