गुना में जलसंकट से घिरे कई गांव, सरकारी पंप पानी की बजाय उगल रहे हवा

गुना/विजय कुमार जोगी

बहुत साल पहले एक गाना बड़ा ही मशहूर हुआ था जिसमें कहा गया था कि कौन सुनेगा किसको सुनाएं इसलिए चुप रहते हैं। हम ये गाना यहा इसलिए सुना रहे हैं क्योंकि गुना जिले के दो विधान सभाओं में ग्रामीण अंचल के रहने वाले लोग आजकल यही कहने को मजबूर है कि साहब हमारी कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए किस से कहें। गर्मी के अभी तो काफी दिन बचे हुए और गुना जिले के चाचौड़ा कुभराज और धरनावदा के 10 गांवों में जल संकट गर्मी से पहले ही दस्तक दे चुका है। इन दोनों विधानसभाओं की बात करें तो करीबन 1000 से अधिक पीएचई विभाग के शासकीय पंप पानी की जगह सिर्फ हवा ही छोड़ रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News