गुना जिला अस्पताल में भटकता रहा गरीब पिता, देर से मिले इलाज के बाद बच्चे की मौत

गुना, डेस्क रिपोर्ट। गुना जिला अस्पताल में लापरवाही की हद हो गई जब एक घंटे तक लगातार एक पिता इधर से उधर डॉक्टरों की तलाश में घूमता रहा। लेकिन उसे अपने बच्चे की जान बचाने के लिए न स्ट्रेचर नसीब हुआ, न ही डॉक्टर मिले। जब बहुत भटकने के बाद जैसे तैसे डॉक्टर मिले देर हो चुकी थी और इलाज के दौरान एक गरीब पिता के बेटे ने अपने पिता की आँखों के सामने ही दम तोड़ दिया। जिंदगी से हारे मासूम के लिए आंसू बहाते इस गरीब पिता का आखिर यही कहना था कि इंसानियत नाम की चीज नहीं बची साहब।

Sagar News : शासकीय अस्पताल में सुविधा का अभाव, झोलाछाप डॉक्टरों की कट रही चांदी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।