गुना-बमौरी विधानसभा का एरियल सर्वे करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हुआ काफी नुकसान

गुना,संदीप दीक्षित। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने गुना (Guna) और बमौरी विधानसभा क्षेत्रों का एरियल सर्वे किया है। निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया है कि जिले के 102 गांवों में बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुआ है। इसके बाद गुना शहर की रसीद कॉलोनी का जायजा लेने पहुंचे सिंधिया ने शहरी क्षेत्र के 300 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही।

यह भी पढ़े…ब्लैक एण्ड व्हाइट ड्रेस पहनकर रकुल प्रीत सिंह ने बिखेरे जलवे


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”