Gwalior Crane Accident :ट्रैक्टर चालक चला रहा था हाइड्रोलिक क्रेन, गिरफ्तार , फायर ऑफिसर पर भी मामला दर्ज

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  15 अगस्त से एक दिन पहले तिरंगा बदलने के दौरान महाराज बाड़े पर हुए क्रेन हादसे (Gwalior Crane Accident) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब मालूम चला है कि फायर ऑफिसर ने जिस ड्राइवर को हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म (क्रेन) लेकर भेजा था वो मूलतः नगर निगम के ट्रैक्टर चलाता है। पुलिस ने एक शिकायत के बाद ड्राइवर और फायर ऑफिसर के खिलाफ गैर इरादतन ह्त्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिए है जबकि अभी फायर ऑफिसर की गिरफ़्तारी होना है।

महाराज बाड़े पर पोस्ट ऑफिस और नगर निगम के पुराने मुख्यालय भवन के ऊपर लगे राष्ट्रीय ध्वज को बदलने के बाद हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म अनलोड होते समय हुए हादसे (Gwalior Crane Accident) में नगर निगम के तीन कर्मचारियों की जान चली गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....