Republic Day 2023 : आज देश अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, देश और प्रदेश के लोगों में उत्साह है, वे खुशियाँ मना रहे हैं, ये विशेष अवसर जेल में बंद अपने अपराधों की सजा भुगत रहे बंदियों के लिए भी खुशियाँ लेकर आया, ग्वालियर सेन्ट्रल जेल में बंद 20 बंदियों को इस विशेष अवसर पर रिहा किया गया।
ग्वालियर सेन्ट्रल जेल में बंद हत्या सहित अन्य गंभीर अपराधों के सजा भुगत रहे बंदियों को जेल में बिताये उनके दिन और इस दरमियान उनके अच्छे आचरण का तोहफा मिला है, 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे विशेष मौकों पर नियमानुसार दी जाने वाली रिहाई का मौका बंदियों को मिला और वे जेल की चार दिवारी से बाहर आ गए।
ग्वालियर सेन्ट्रल जेल के अधिकारियों ने बताया कि आज 20 बंदियों को रिहाई हुई है इनमें से 17 बंदी ऐसे हैं जिन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई थी जबकि तीन बंदी छोटी सजा वाले है जिन्हें आज रिहा किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इन सभी के अच्छे चाल चलन की देखते हुए 6 साल की माफी भी दी गई है ।
जेल अधिकारियों ने कहा कि सभी को सर्टिफिकेट देकर माफ़ी दी गई है और इन्हें समझाइश देकर कहा गया है कि बाहर निकलकर समाज में अच्छे कम करें जिससे इनका सामाजिक जीवन सुधर सके। उधर बंदियों ने भी कहा कि हमसे जो अपराध हुआ उसकी सजा हमने भुगत ली है अब हम अच्छा जीवन जीना चाहते हैं।