25 से शुरू होगा तानसेन संगीत समारोह, ईरान, आर्मीनिया, जर्मनी के संगीत साधक देंगे तानसेन को स्वरांजलि

-25-will-start-at-Tansen-Music-Festival

ग्वालियर।  देश के प्रतिष्ठित संगीत समारोहों में से एक तानसेन संगीत समारोह की शुरुआत 25 दिसम्बर से हजीरा क्षेत्र में स्थित संगीत सम्राट तानसेन की समाधि स्थल पर होगी।  उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी व मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में होने जा रहे इस संगीत समारोह का कला साधकों को बेसब्री से इंतजार है। इस बार 2017 – 18 के लिए तानसेन अलंकरण प्रसिद्द सितार वादक मंजू मेहता को दिया जायेगा ।

समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विदेशी संगीत साधक प्रस्तुतियां देंगे। इनमें ईरान, आर्मीनिया व जर्मनी आदि देशों के स्थापित कलाकार शामिल हैं। संगीत समारोह में कुल नौ संगीत सभाएं होंगी। पहली सात संगीत सभाएं तानसेन की समाधि एवं मोहम्मद गौस के मकबरा परिसर में भव्य एवं आकर्षक मंच पर सजेंगी। समारोह की आठवीं एवं प्रात:कालीन सभा संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News