Gwalior News : भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिछारी खुर्द में एक 40 वर्षीय महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है की महिला बारिश के दौरान छत पर जमा पानी को निकालने गई थी। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद परिजन महिला को तत्काल लेकर भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
सुबह 9 बजे की घटना
दरअसल, आज सुबह महिला गुड्डी बाई पत्नी वीरेंद्र सिंह रावत करीब सुबह 9 बजे झमाझम बारिश और बादलों की तेज गड़बड़हट के बीच छत पर चली गई। तभी बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली महिला पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छत से रिसकर पानी घर के अंदर आ रहा था।
शव का कराया गया पीएम
मामले को लेकर भितरवार एसडीओपी ने बताया कि रिछारी खुर्द गांव में एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। फिलहाल, उसका मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसके बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जिसके बाद महिला की विधि-विधान से दाह संस्कार किया गया है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट