42 डॉक्टर और 24 टेक्नीशियन की चुनाव में ड्यूटी, कैसे होगा इलाज

42-Doctor-and-24-Technicians-Duty-in-the-ElectION--How-to-Cure

ग्वालियर। लोकसभा चुनावों में गजरा राजे मेडिकल कॉलेज के 42 डॉक्टर (डिमंसट्रेटर) और 24 टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है। ये पहला मौका है जब मेडिकल कॉलेज के इतने स्टाफ की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। 

दरअसल जिला प्रशासन ने जिन स्टाफ की ड्यूटी लगाई है वे छात्रों को पढ़ाने के साथ साथ ओपीडी,कैजुअल्टी, ब्लड बैंक और पैथोलोजी में अपनी सेवाएं देते हैं। ऐसी स्थिति में यदि डॉक्टर और टेक्नीशियन स्टाफ चुनाव ड्यूटी में चला जायेगा तो जयारोग्य अस्पताल की व्यवस्थाओं पर असर पड़ेगा। बड़ी बात ये है कि जे ए एच के ब्लड बैंक में 4 डॉक्टर हैं और चारों की ड्यूटी लगा दी गई है। 4 डॉक्टर पीजी कर रहे हैं उनकी परीक्षाएं 15 मई तक हैं उनकी भी चुनाव ड्यूटी लगाई है।  मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. भरत जैन का कहना है कि मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े अस्पताल का स्टाफ 24 घंटे इमरजेंसी सर्विस के लिए तैनात रहता है । इनके जाने से अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रभावित होंगी इसलिए हमारे स्टाफ की चुनाव ड्यूटी निरस्त करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को शीघ्र पत्र लिखा जायेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News