कोरोना योद्धा की बेटी को CM ने सौंपा 50लाख का चैक, सिर पर रखा हाथ, कहा नौकरी भी मिलेगी

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| ग्वालियर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के खिलाफ जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाली कोरोना योद्धा स्व. हेमलता वर्मा की पुत्री कु. प्रीति वर्मा को 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक सौंपा। ये सहायता राशि मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत दी गई है।

मुख्यमंत्री ने प्रीति वर्मा के सिर पर हाथ रखकर भरोसा दिया कि हम और हमारी सरकार हर समय तुम्हारे साथ है। उन्होंने प्रीति को सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह को इस आशय का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस खबर को CM madhypradesh के फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हेमलता वर्मा की ड्यूटी कोविड-19 के सर्वे कार्य में लगी थी। ड्यूटी के दौरान वे कोरोना से संक्रमित हो गई। ग्वालियर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के दौरान बीती 28 जून को उनकी मृत्यु हो गई थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News