एक साल पहले बारिश में बहा सेवड़ा पुल अब तक नहीं हुआ ठीक, लोगों की नाराजगी बढ़ी

सेवड़ा, राहुल ठाकुर। ग्वालियर भिंड जिले दतिया जिले व उत्तर प्रदेश की सीमाओं को जोड़ने वाला एकमात्र ब्रिज जो 1 वर्ष पहले सिंध नदी में आने वाली बाढ़ से ढह गया था जिसके चलते संकुआ धाम स्थित कई छोटे-बड़े मंदिर क्षतिग्रस्त हो गए थे तब से लेकर आज तक कई नेता व पदाधिकारी आए लेकिन इसकी ओर किसी ने बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारी नहीं दिखाई नतीजा यह हुआ कि 1 वर्ष होने के बाद भी इस मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं जबकि यह समस्या ज्वलंत समस्या है जिससे कहीं न कहीं सेबड़ा नगर का खुद का विकास मानो थम सा गया है और सेवड़ा नगर के आमजन दिन प्रतिदिन आर्थिक मार झेल रहे हैं और अब उनकी नाराजगी सामने आने लगी है।

यह भी पढ़ें…मध्यप्रदेश : इस साल भी नहीं होंगे कालेजों में छात्रसंघ चुनाव

कई बार दिया गया ज्ञापन व धरना


About Author
Avatar

Harpreet Kaur