सेना के रिटायर्ड कैप्टन को ठगने वाला युवक दो महिला साथियों के साथ गिरफ्तार

A-young-man-defaming-the-retired-captain-of-the-army

ग्वालियर।  शहर की इंदरगंज थाना पुलिस ने एक युवक को उसकी दो महिला साथियों के गुना जिले से पकड़ा है । पकड़ा गया युवक मनीष गुर्जर मेट्रोमोनियल ब्यूरो चलाता है । उसने  उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में रहने वाले सेना के रिटायर्ड कैप्टन विजय कुमार को उनके फोन नंबर के आधार पर पचास लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा दिया था और टैक्स के बतौर अपनी महिला सहयोगी मधु माझी के खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर कराए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है। 

ग्वालियर के गिजोर्रा  में रहने वाला मनीष गुर्जर अपनी पत्नी किर��� गुर्जर और उसकी सहयोगी मधु माझी के साथ मिलकर मेट्रोमोनियल ब्यूरो  चलाता है। और यहीं बैठकर लोगों को ठगने की प्लानिंग करता है। पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक ने इंदरगंज थाने में आवेदन देकर अपने यहां एक ठगी का हवाला दिया था। जिसमें कहा गया था कि मधु मांझी के खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं । जिसकी शिकायत यूपी के एक व्यक्ति ने की है। पुलिस ने खाते के आधार पर मधु मांझी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया पूछताछ में उसने बताया कि मनीष गुर्जर गुना में रहकर मेट्रोमोनियल साइट चलाता है और वह उसी के साथ काम करती है। इस धंधे में उसकी पत्नी किरण गुर्जर भी साथ देती है ।इसी आधार पर दोनों महिलाओं के साथ ही पुलिस ने गुना से मनीष गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया । उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। गोंडा निवासी विजय कुमार ने पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए हैं जिसमें दो लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया गया है । पुलिस ने आरोपी मनीष गुर्जर से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मनीष अपने साथियों के साथ मिलकर अब तक कितने लोगों को ठग चुका है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News