Mon, Dec 29, 2025

पुलिस थाने से कुछ दूर बीच शहर में युवक की हत्या कर शव को जलाया, आरोपी फरार

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
पुलिस थाने से कुछ दूर बीच शहर में युवक की हत्या कर शव को जलाया, आरोपी फरार

Gwalior Crime News : ग्वालियर में बदमाशों ने पुलिस थाने से कुछ दूर एक व्यक्ति की हत्या की और फिर उसके शव को जलाकर भाग गए, घटना कितने बजे की है ये भी पुलिस को नहीं पता, सुबह जब किसी ने थाने को सूचना दी तब पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल मृतक अज्ञात है आरोपी फरार है।

घटना स्थल के पास ही है पड़ाव पुलिस थाना

ग्वालियर के पड़ाव रेलवे पुल के नीचे किसी व्यक्ति का अधजला शव देखकर राहगीर सहम गए, उन्होंने पड़ाव थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा तो वो भी सहम गई, अधजला शव किसी नौजवान का दिखाई दे रहा था।

जहाँ हत्या हुई पास में ही आबकारी विभाग का कार्यालय

टी आई विवेक अष्ठाना ने आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया, खास बात ये है कि जहाँ अधजला शव मिला उससे मात्र 10 कदम की दूरी पर ही आबकारी विभाग का कार्यालय है, वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली, शव के पास में एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है, दीवार पर देवी देवताओं के चित्र बने हैं इसलिए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

मरने वाला अज्ञात, आरोपी फरार

पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर जरुरी पड़ताल कर ली , फिलहाल मरने वाला अज्ञात है और मारने वाले फरार हैं, लेकिन ख़ास बात ये है कि शहर के बीचों बीच पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर एक युवक की हत्या हो जाने से पुलिस की कार्यशैली और नाइट गश्त पर लोग सवाल उठा रहे हैं।