अब रात 9 बजे तक नहीं शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार, क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला

ग्वालियर । अतुल सक्सेना| कोरोना वायरस (Corona Virus) की रोकथाम के साथ-साथ 8 जून से मॉल, दुकान, रेस्टोरेंट एवं धार्मिक प्रतिष्ठानों को खोलने के संबंध में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh) की अध्यक्षता में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बाजारों में दुकान, धार्मिक स्थल, मॉल आदि शाम 7 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए खुले रखे जा सकेंगे। निर्धारित समय-सीमा के बाद दुकानें खुली पाई जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई कर 7 दिन तक दुकान को सीज कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि अभी तक बाजार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुल रहे थे लेकिन रात को ग्राहक नहीं आने के कारण व्यापारियों ने शाम 7 बजे तक ही बाजार खोलने का अनुरोध कलेक्टर से किया था।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 8 जून से मॉल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल आदि खोलने के संबंध में शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि बाजारों में दुकानें एवं मॉल शाम 7 बजे तक खुले रखे जाएं। धार्मिक स्थलों पर प्रवेश भी शाम 7 बजे तक ही रहेगा। इस दौरान लोगों को मास्क एवं चेहरों को भी ढककर रखना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जायेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News