फरार भीम यादव और साथियों की तलाश जारी, गाड़ी बरामद, लापता आरक्षक पहुंचा भोपाल

Published on -
-Absconding-Bhim-Yadav-and-the-search-for-the-comrades

 ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में कल पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले बदमाशों का पुलिस अभी पता नहीं कर पाई है।  और अभी फरार हत्या आरोपी भीम यादव का भी कोई सुराग मिल पाया है।  उधर घटना के बाद से गायब भोपाल पुलिस का आरक्षक प्रमोद यादव सकुशल भोपाल पहुँच गया है और उसने वहां अधिकारियों को पूरी घटना की पूरी जानकारी दी।  

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के अनुसार आरक्षक का अपहरण नहीं हुआ था वो लक्ष्मण गढ़ पुलिया के पास जब अचानक बदमाशों ने हमला किया था तो आरक्षक प्रमोद यादव वहां छिप गया था और स्टेशन पहुंचकर ट्रेन से भोपाल पहुँच गया।  उसे ग्वालियर लाया जा रहा है और उसके बाद बदमाश भीम को ले जा रहे चारों पुलिस कर्मियों से घटना  विस्तार से पूछताछ की जाएगी।  एसपी के अनुसार हमले प्रयोग की गई एक चार पहिया गाड़ी को हमने बरामद कर लिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं  श्री भसीन के अनुसार घटना के बाद से हमलावरों व फरार कैदी की तलाश में जिले में नाकाबंदी कर दी गई है, साथ ही आसपास  के 5 जिलों भिंड, मुरैना, दतिया, धौलपुर, झांसी के एसपी से बात कर पुलिस टीमें सड़कों पर उतार दी हैं। एसपी नवनीत भसीन के मुताबिक भीम यादव और उसके भाई का पूरा नेटवर्क भिंड व आसपास के क्षेत्र में है, इसलिए आशंका है कि वह भिंड जिले में ही गए होंगे। बदमाशों पता लगाने के लिए महाराजपुरा थानाक्षेत्र के गांवों व जंगल में पुलिस टीम भेजी गईं हैं। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News