IPL क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख रुपये का हिसाब मोबाइल में मिला

Atul Saxena
Published on -

IPL 2023 :  ग्वालियर की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस एवं थाटीपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे एक सट्टेबाज को कुम्हरपुरा से पकड़ा है, पकड़े गये सटोरिया से 2500/-रुपये नगद, एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल तथा एक किया सेल्टोस कार को पुलिस ने जब्त किया है। सटोरिये के मोबाइल से पुलिस को लगभग बीस लाख रुपये का हिसाब-किताब मिला है।

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना थाटीपुर क्षेत्र में रपट के पास कुम्हरपुरा में एक व्यक्ति चलती हुई किया सेल्टोस कार में सनराइजर हैदराबाद एवं गुजरात टाइटंस के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....